*INDIA CRIME NEWS नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वालों की दून पुलिस ने उतारी खुमारी*
*नकली टॉय गन से शांति भंग में हुआ चालान*
*एस एस पी देहरादून द्वारा वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को दिये थे कार्यवाही के निर्देश*
*03 का दून पुलिस ने शान्ति भंग में किया गिरफ्तार*
*जांच में टॉय गन निकली अभियुक्तों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली पिस्टल*
वायरल हो रही एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमे किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी में अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था।
वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली अभियुक्तों तो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार*
01 : मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन हरभज वाला पटेल नगर देहरादून
02 : बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी हरभज वाला देहरादून
03 : दानिश पुत्र मोनीश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून