*संदिग्ध गतिविधियों पर भी हरिद्वार पुलिस की नजर, यातायात नियमों का पढ़ाया जा रहा पाठ*
*एसएसपी के निर्देश पर सड़कों पर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट के वाहनों के कागजातों की पड़ताल जारी*
*पथरी पुलिस की कड़ी चैकिंग से बिन वैध दस्तावेज चलाई जा रही गाड़ियों के थमे पहिये*
*मोटर व्हीकल एक्ट में 11 दोपहिया सीज, 12 उल्लंघनकर्ताओं के कटे चालान*
*आपराधिक घटनाओं के चलते बिन नंबर वाहनों पर की जा रही सख्त कार्यवाही*
जनपद में घटित कुछ वारदातों के दौरान आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बिना वैध नंबर प्लेट/कागजात चला रहे वाहनों पर लगाम लगाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
जिसके अनुक्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा कल दिनांक 27.09.2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत गली मोहल्ले चौराहों पर वाहनों की आवाजाही के हिसाब से रणनीति बनाते हुए कड़ी वाहन चेकिंग की गई।
थाना पथरी पुलिस द्वारा 15 टीमें बनाकर की गई चौतरफ़ा सख्त चैकिंग अभियान के चक्रव्यूह में घिरकर 12 बिना नंबर के दोपहिया वाहनों को सीज कर मनचलों/छपरी को स्पष्ट संदेश दिया जबकि 11 उल्लंघनकर्ताओं का चालान करते हुए उनसे ₹7000/- का भारी जुर्माना वसूला गया।
थाना पुलिस द्वारा कई घंटे चलाए गए इस चैकिंग अभियान से जहां पूरे थाना क्षेत्र में बिना नंबर वाहनों को सरपट दौड़ने वालों को अपनी गाड़ी छुड़वाने को अदालतों के चक्कर लगाने पड़ेंगे तो वहीं पथरी पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्ति की गई है।
जनपद के कई थाना क्षेत्रों में उक्त अभियान जारी है जिसके तहत कुछ ही दिनों के अंदर 100 से अधिक बिना नंबर गाड़ियों को सीज किया जा चुका है ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।