*INDIA CRIME NEWS पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*पटेलनगर क्षेत्र में मोटर वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 गैंगस्टर सहित कुल 03 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कब्जे से वर्कशॉप से चोरी किया गया सामान हुआ बरामद।*
*मजूदरी का काम ढूंढने के बहाने देहरादून आये थे, रैकी कर दिया था चोरी की घटना को अंजाम।*
*कुछ दिन पूर्व ही डकैती की घटना में जमानत पर सहारनपुर जेल से बाहर आये थे तीनो आरोपी।*
*गिरफ्तार आरोपियों मे से एक को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार।*
*आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामलों के दर्ज हैं कई मामले*
पुलिस टीम द्वारा कि जा रही चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों अभियुक्त 01: शावेज पुत्र ताहसिन 02: बिलाल पुत्र वसीम तथा 03: आरिफ पुत्र अशफाक को चन्द्रमणी भुत्तोवाला चौक से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 बैटरी एक्साइड ईको, 04 अदद आई-20 एल0ई0डी0 हैड लैमप्स तथा 8,000/- रु0 की नगदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गैंग का सरगना बिलाल है तथा तीनों अभियुक्त लगभग 15 दिन पूर्व ही डकैती के एक अभियोग में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आये हैं। सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा पूर्व में भी चोरी, लूट तथा अन्य आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुके हैं तथा अभियुक्त आरिफ को पूर्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
*गिरफ्तार*
1- साबेज पुत्र ताहसिन निवासी बरगद कालोनी थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-26 वर्ष
2- बिलाल पुत्र वसीम निवासी खाता खेडी स्वराज कालोनी, थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-32 वर्ष
3- आरिफ पुत्र अशफाक निवासी ग्राम तेलीवाला रुडकी, जिला हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष