राजकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी इस्सोपुर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश ने थाना क्लेमनटाउन पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि बुद्धा टेंपल गेट से उनकी स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-20-बीएफ-5578 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0: 113/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक 27/09/2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 01: कुनाल 02: नितिन मलिक को चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या: यू0पी0-20-बीएफ-5578 (काला रंग) के साथ पीपलेश्वर मंदिर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी है तथा अपने नशे की आवश्कताओं को पूरा करने के लिये उनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, आज वे दोनो इस मोटर साइकिल को बेचने के प्रयास में थे, पर पुलिस द्वारा इससे पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
(1) कुणाल पुत्र तिलक चंद निवासी ब्राह्मण वाला निकट नेम हार्डवेयर के पास, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
(2) नितिन मलिक पुत्र जितेंद्र मलिक निवासी रेबरेन पब्लिक स्कूल के पास ब्राह्मण वाला, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी :-*
स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-20-बीएफ-5578 (काला रंग)