सौरभ मर्डर केस: खौफनाक हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा

Share Button

Saurabh Murder Case : सौरभ के खौफनाक कत्ल की कहानी पुलिस भी सुनकर सन्न रह गई। साहिल और मुस्कान से पूछताछ हुई और पूछा गया कि कत्ल कैसे किया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। मुस्कान ने साहिल को यह कहकर साथ मिलाया था कि सौरभ चूंकि परेशान करता है, इसलिए देवी मां ने उसके वध करने का आदेश दिया है।

ऐसे में तीन मार्च की रात एक बजे जब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। इस दौरान साहिल ने चाकू पर मुस्कान का हाथ लगवाया और कहा कि वध तो तभी होगा, जब चाकू पर तुम्हारा हाथ लगेगा। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चार बार और सीने में चाकू से वार किए।

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान ने साहिल को यह कहकर हत्या के लिए राजी किया था कि सौरभ उसे परेशान करता था और देवी मां ने उसके वध का आदेश दिया था। इस अजीबो-गरीब दावे को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

तीन मार्च की रात करीब 1 बजे, जब सौरभ बेहोश था, मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। उसने पहले से खरीदे हुए चाकू को साहिल के हाथ में दिया और कहा कि सौरभ की हत्या कर दो। साहिल ने यह शर्त रखी कि चाकू पर मुस्कान का हाथ लगेगा, तभी वध पूर्ण होगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया और फिर चार बार और वार किए।

हत्या के बाद मुस्कान को डर था कि सौरभ कहीं जाग न जाए, इसलिए उसने पहले से घर का कूलर चला दिया था, ताकि बाहर तक कोई आवाज न पहुंचे। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े किए। सिर और दोनों हाथ काटकर अलग कर दिए। लाश को पॉलीथिन में लपेटकर बेड के अंदर छिपा दिया, जबकि सिर और हाथों को बैग में बंद किया।

मुस्कान ने पहले ही हत्या की पूरी योजना बना रखी थी। उसने पहले से चाकू खरीदकर रख लिया था और खून के निशान मिटाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 10-10 किलो ब्लीच मंगवाया था। ब्लीच की मदद से बाथरूम और घर के अन्य हिस्सों में लगे खून के धब्बों को साफ किया गया।

पुलिस ने साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। यह निर्मम हत्या समाज के लिए एक चौंकाने वाला मामला बन गई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *