*INDIA CRIME NEWS अर्न्तराज्यीय नकबजन गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*क्लेमेंटाउन क्षेत्र में हुई नकबजनी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (01 पुरूष, 02 महिला) को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लाखों रू0 मूल्य के ज्वैलरी, नकदी तथा चोरी के पैसों से खरीदी गई मोटरसाइकिल हुई बरामद,*
*गिरफ्तार अभियुक्त दिहाड़ी मजदूरी के काम की आड में बंद घरों की करता था रैकी*
*चिन्हित किये गये घरों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देता था चोरी की घटनाओं को अजांम*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जा चुका है जेल*
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अभियोग के आनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश देते हुए थाना क्लेमेंटाउन पर 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमो द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी फुटैजों का अवलोकन किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों व वर्तमान में जेल से रिहा हुए अभियुक्तों व मा0 न्यायालय में साक्ष्य हेतु देहरादून आये अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त घटनास्थल के आसपास लोगो से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारीयां एकत्रित की गयी।
घटना के अनावरण हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 95 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, तो घटना के समय घटनास्थल के आस-पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना दिखाई दिया, सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों के हुलिए की फोटो/विडीयो प्राप्त करते हुए उक्त हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तो (1) शाकिब, (2) नाजरीन, (3) इशरत को आज दिनाँक 18/03/2025 को पिथ्थुवाला कैलाशपुर रोड थाना पटेलनगर, देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेेही पर क्लेमेंटाउन क्षेत्र में घटित नकबजनी के 02 अलग-अलग घटनाओं से सम्बन्धित ज्वैलरी, नकदी तथा चोरी के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त शाकिब पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
पूछताछ में अभियुक्त शाकिब द्वारा बताया गया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है तथा मजदूरी के काम से अक्सर पॉश कालोनियों में आता-जाता रहता है। पूर्व में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में दिहाड़ी-मजदूरी के काम के दौरान उसके द्वारा एक बंद घर को चिन्हित किया गया था, जहां उसने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अजांम दिया था, चोरी में मिले माल को तीनों अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिया था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 में भी टर्नर रोड पर सी-20 गली में बन्द घर में भी चोरी की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया, जिससे सम्बन्धित माल को अभियुक्त के पास से बरामद किया गया तथा घटना में चोरी की गई अन्य ज्वैलरी को दोनो महिला अभियुक्ताओं की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उनके घर से बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ देहरादून के अतिरिक्त सहारनपुर व अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा उनके सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।