INDIA CRIME: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा किया गया थाना लक्ष्मणझूला का वार्षिक निरीक्षण

Share Button

 

#अभिलेखों का #रखरखाव उच्च स्तर का पाये जाने पर की गयी #प्रशंसा, #खामियों को शीघ्र #दूर करने के दिये निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी Lokeshwer S. द्वारा थाना #लक्ष्मणझूला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना अभिलेखों से लेकर पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर निम्न दिशा-निर्देश दिए गये।

➡️थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों व अभिलेखों का रखरखाव उच्चकोटि व अध्यावधिक होने के कारण सम्बन्धित स्टाफ की प्रशंसा कर पुरुष्कृत किया गया व भविष्य में भी इसी प्रकार से अभिलेखों का रखरखाव करने हेतु प्रेरित किया गया।

➡️ CCTNS पोर्टल, CM हेल्प लाइन व ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों निर्देशित किया गया।

➡️ महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण कर प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता सम्पर्क नम्बर शिकायत का विवरण आदि अंकित कर रजिस्टर में Feed Back का कॉलम बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ कर्मचारी बैरक का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों (डेंगू, मलेरिया आदि) से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास भी साफ सफाई रखने के निर्देशित किया गया।

➡️समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तथा सभी कर्मचारियों को आमजन मानस के साथ अच्छा व्यवहार रखने व कार्मिकों को उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *