*INDIA CRIME NEWS विज्ञान कार्यशालाओं से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव: मंजू*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS विज्ञान कार्यशालाओं से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव: मंजू*

*न्यालसू एवं राइंका रामपुर में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, पर्यावरण को लेकर ग्रामीणों से चर्चा*

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से शिखर अरविंद शिक्षण समिति की ओर से विकासखंड ऊखीमठ के न्यालसू गांव एवं राइंका रामपुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हुआ।
न्यालसू गांव में आयोजित कार्यशाला में ग्रामीण परिवेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, पर्यावरण एवं रोजगार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया, जिस पर संस्था के विषय विशेषज्ञों ने विज्ञान की नवीनतम खोजों एवं तकनीकी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। मुख्य अतिथि न्यालसू सरपंच मंजू देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर आयोजित कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। विज्ञान कार्यशालाओं से ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महिला मंगल दल की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि आज के समय में भी ग्रामीण क्षेत्र विज्ञान से कोसों दूर हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़क जैसे बुनियादी मुद्दे आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में हावी हैं। इस अवसर पर संस्था की समाज विशेषज्ञ बबीता ने महिला स्वास्थ्य पर जरूरी जानकारियां साझा की। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्सुकता के साथ कार्यशाला में सहभागिता करते हुए आधुनिक विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास की संभावनाओं पर संस्था के विषय विशेषज्ञों से खुलकर चर्चा की। इस अवसर पर संस्था के कॉर्डिनेटर एवं विज्ञान विशेषज्ञ मनोज जोशी एवं वरिष्ठ समाज विज्ञान विशेषज्ञ श्यामलाल सुंदरियाल ने छात्र-छात्राओं के बीच समस्या और समाधान के प्रति दृष्टिकोण पर विशिष्ट गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने वातावरण एवं समाज के प्रति गंभीर संवेदनशीलता प्रदर्शित की। प्रतियोगिता में तनुज, अनीशा, हिमांशु, पार्थ एवं दीपिका अब्बल रहे। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान न्यालसू प्रमोद सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ती है और विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण में भी बदलाव आएगा। विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य एसपी ध्यानी ने कहा कि आज का समय विज्ञान का है, जिसे समझने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विनोद काप्रवान एवं विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार शाह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि संस्था की अध्यक्ष डॉ हेमावती पुष्पवान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुन्नी देवी, ममता, आशा देवी, रोशनलाल शाह एवं रणजीत रावत के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय जनसमुदाय ने कार्यशाला में सहभागिता दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *