*INDIA CRIME NEWS छोटा हाथी और कार की टक्कर में एक की मौत*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS छोटा हाथी और कार की टक्कर में एक की मौत*

नैनीताल। रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर होने से कार सवार दिल्ली के रहने वाले युवक की मौत हो गई, जबकि उसके अन्य साथी घायल हो गए। मौके पर पहंुची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।  इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के ग्राम बसई के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार दिल्ली निवासी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मलकीत सिंह निवासी शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है। कार में अन्य लोग भी थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। जैसे ही हादसे की खबर दिल्ली में मृतक के परिजनों को दी गई, वो तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *