*INDIA CRIME NEWS प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से की चर्चा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से की चर्चा*

हरिद्वार। प्रमुख सचिव डॉ. आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने डाम कोठी पहुॅचकर हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से चर्चा की।
गुरूवार को यहां प्रमुख सचिव डॉ. आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने डाम कोठी पहुॅचकर हरिद्वार कोरिडोर के सम्बन्ध में विभिन्न सगठनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरिडोर निर्माण के सम्बन्ध में फैली फ्रान्तियों को दूर करने के विभिन्न संगठनों से खुलकर बात करने के उद्देश्य से हरिद्वार पहुॅचे हैं ताकि व्यापारियों तथा अन्य व्यक्तियों में किसी भी प्रकार का संशय न रहे। उन्होंने बताया कि कोरिडोर निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को टच नहीं कर रहे हैं, केवल जाह्नवी मार्केट को ही टच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाह्नवी मार्केट के प्रभावित होने वाले दुकान लगाने वाले किरायेदार को भी वर्तमान रोडवेज बस स्टेण्ड पर कॉम्पलेक्स बनाकर मालिकाना हक सहित दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जायेगा, जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित किरायेदारो को विस्तार से जानकारी दी तथा किराये दारों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों को हरकी पौड़ी क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यकरण हेतु प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री गंगा सभा द्वारा दिये गये सुझावो को डीपीआर में शामिल करने हेतु संभावनाएं तलाशते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि सती कुण्ड के सौन्दर्यकरण हेतु 5 देवी की मूर्तियों के बीच शक्ति के रूप में श्वेत कमल को रखा जायेगा तथा तथा सभी शक्ति पीठों के छोटेकृछोटे स्वरूप लगाये जायेंगे तथा स्थलों का सौन्दर्यकरण परम्परागत शैली में किया जायेगा। इस दौरान अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि महन्त ललितानन्द गिरी महाराज, महामंत्री श्री गंगा सभा तन्मय वशिष्ट, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह सहित डॉ.नरेश चौधरी के अवाला विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *