*INDIA CRIME NEWS गुलदार के हमले से मजदूर घायल*
नैनीताल। रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के भगुवाबंगर क्षेत्र में एक मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
तराई पश्चिमी के भगुवाबंगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहादुर राम नाम का मजदूर बगीचे में काम कर रहा था। अचानक एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में बहादुर राम को गहरी चोटें आई. लेकिन बहादुर राम ने भी हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने गुलदार से खुद को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत लगाई और आखिरकार उसे दो पंच मारकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रोज़ की तरह बहादुर राम बगीचे में काम कर रहे थे। तभी अचानक झाड़ियों से गुलदार निकला और उन पर हमला कर दिया। गुलदार ने बहादुर राम को जकड़ लिया, लेकिन बहादुर राम ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे ही मौका मिला, पूरी ताकत से उसे दो पंच मारे, जिससे वह थोड़ा पीछे हटा और वहां से निकल गया। बहादुर राम को प्राथमिक उपचार के लिए रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।