दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस, ट्रक के पलट जाने से बेसुध हालत में पड़ा था ट्रक चालक

Share Button

*दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस, ट्रक के पलट जाने से बेसुध हालत में पड़ा था ट्रक चालक*

*मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सकुशल बाहर निकाल कर उपचार हेतु भिजवाया अस्पताल*

*मिर्गी का दौरा आने के कारण हुआ था हादसा, हायर सेंटर रेफर*

*मददमरीज बन घायल को एम्स ऋषिकेश ले गई पुलिस, मौके पर पहुंचे परिजन*

*घायल व परिजन द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को सराहा, किया धन्यवाद*

कल दिनांक 28/02/25 को रात्रि अधिकारी SI उमेश कुमार मय हमराही व सरकारी वाहन क्षेत्र में मामूर थे।

इसी बीच भगवानपुर रोड़ सड़क मार्ग वी मार्क कम्पनी के पास एक 22 टायरा ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था जिसकी हेड लाईन ऑन व गाड़ी स्टार्ट थी। सुरक्षात्मक तरीके से वाहन के पास जाकर वाहन चालक को आवाज लगाई तो कोई उत्तर नही आया जिसके बाद वाहन के अंदर झांक कर देखा तो गाड़ी में वाहन का चालक बेसुध अवस्था में सीट पर गिरा हुआ है।

सर्वप्रथम गाड़ी को बंद कर चालक को उठाया जोकि उठने की अवस्था में नहीं था चालक के मुहं से झाग आ रहा है, चोटिल वाहन चालक को तुरन्त हमराहीगण की मदद से नीचे उतारा गया। चेहरे पर पानी के छीटें डालकर हाथ पैर की मालिश करने पर चालक को होश में लाया गया एवं सरकारी वाहन में बैठाया गया।

होश आने पर घायल द्वारा खुद का नाम वरिन्द्र सिंह पुत्र दलविन्दर सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब उम्र 28 वर्ष बताया। चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने की वजह से ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा घायल को तत्काल उपचार हेतु उपजिला चिकित्सालय रुड़की लेजाया गया।

अस्पताल पहुंचने पर उक्त चालक को अस्पताल में पुनः मिर्गी का दौरा पड़ा डाक्टर द्वारा स्थिति नाजुक बताते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद तत्काल वरिन्द्र उपरोक्त को अग्रिम उपचार हेतु हायर सेन्टर ऐम्स ऋषिकेश रैफर किया गया।

जिस पर 108 के माध्यम से उक्त बरिन्द्र को हायर सेन्टर भिजवाया गया एवं मदद मरीज के रुप मे हे0कानि0 रविन्द्र बालियान व कानि0 सुनील चौहान को भेजा गया।

घायल चालक बरिन्द्र के मोबाइल से उसकी पत्नी व उसके परिजन को सूचित किया गया।

घायल व उसके परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *