*INDIA CRIME NEWS नकली नोट के कारोबारियों पर पुलिस सख्त, मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार*
*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार।*
*नकली नोटों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल।*
*हरिद्वार में पुलिस की सख्ती, अपराधियों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा।*
हरिद्वार पुलिस नकली नोटों के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया,जबकि दूसरा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से ₹2 लाख के नकली नोट, एक तमंचा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।
आज पुलिस को सूचना मिली कि कलियर की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति एक स्विफ्ट डिजायर कार में शांतिपुरम-भेड़ेड़ी की तरफ आ रहे हैं। ये लोग नकली नोटों के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू कर दी।
जैसे ही पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, बदमाश कार मोड़कर भागने लगे। तेज रफ्तार के कारण उनकी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद एक बदमाश कार से निकलकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश कार में ही पकड़ लिया गया।
*आरोपियों की पहचान और बरामदगी*
*घायल बदमाश* – जुल्फकार पुत्र अल्ला रखा (38 वर्ष), निवासी ग्राम कुन्हारी, थाना लक्सर, हरिद्वार।
*गिरफ्तार बदमाश* – नसीम पुत्र निसार (32 वर्ष), निवासी ग्राम पीपली, थाना लक्सर, हरिद्वार।
*बरामद सामान* – ₹2 लाख के नकली नोट (500-500 रुपये के), एक तमंचा, स्विफ्ट डिजायर कार (UK 17 TA 0953)।
पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल, हरिद्वार भेजा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकली नोटों का यह गिरोह कहां और कैसे सक्रिय था।