INDIA CRIME : एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर शिकंजा कसती हरिद्वार पुलिस

Share Button

*एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर शिकंजा कसती हरिद्वार पुलिस*

*शराब तस्करो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी*

*अलग अलग स्थानों से दबोचे 07 नशा तस्कर, 215 पव्वे देशी शराब बरामद*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से 07 शराब तस्करों को 215 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।
1- मु0अ0स0-136/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम विष्णु पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुंजगली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी-*
30 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
2- मु0अ0स0-137/2025* धारा- 60 आबकारी अधि0
बनाम- आशु गुप्ता उर्फ घोंचू पुत्र सिन्धू गुप्ता निवासी- विकास कलोनी गली न0 2 मायापुर P.S कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-36 वर्ष

*बरामदगी-*
26 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
**3-मु0अ0स0-138/2025* धारा- 60 आबकारी अधि0
बनाम- सुनील पुत्र समय सिंह निवासी-काशीपुरा मन्सा देवी रोपवे मार्ग कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-42 वर्ष, स्थायी पता- पो0 कानुन गौयान थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0
*बरामदगी-*
32 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
**4-मु0अ0स0-139/2025* धारा- 60 आबकारी अधि0
बनाम- राहुल पुत्र राजा चंचल निवासी- जोगिया मण्डी भूरे की खोल निकट मंशा देवी मन्दिर, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-20 वर्ष

*बरामदगी-*
26 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
**5-मु0अ0स0-140/2025* धारा- 60 आबकारी अधि0
बनाम- धनीराम पुत्र राम नरेश निवासी-ग्राम सिकन्दरपुर थाना बेटा गोकुल जिला हरदोई उ0प्र0, हाल पता-झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-38 वर्ष

*बरामदगी-*
44 टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
**6-मु0अ0स0-141/2025* धारा- 60 आबकारी अधि0
बनाम- धशुभम सिंह पुत्र सोमपाल निवासी-गोविन्दपुरी राजीव नगर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-29 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *