*अवैध पशु/ पशु मांस तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी*
*गौ वंशीय मांस के साथ रानीपुर झाल से 01 तस्कर दबोचा*
दिनांक 27/02/2025 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा रानीपुर झाल ज्वालापुर पर रात्रि चैकिंग की कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद की तरफ से आ रहे 01 संदिग्ध व्यक्ति को दबोचकर उसके कब्जे से 10 कि0ग्रा0 मांस बरामद किया। कटा मांस बरामद होने पर मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनय कुमार कश्यप को बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि बरामद मांस गाय का है फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बरामद काटे पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में आवादी से दूर ले जाकर नष्ट किया गया।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए आरोपी गुलशनव्वर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 86/2025 धारा 11/3/5 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम 2007 में पंजीकृत किया गया। पुलिस वारदात में शामिल आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
*पकड़ा गया आरोपित-*
गुलशनव्वर पुत्र गुरफान निवासी भोझाहेडी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश