*शातिर चोर चढा पुलिस के हत्थे, चोरी मोबाईल फोन व 80000/- नगदी बरामद*
*पीड़ित का मोबाइल चोरी कर U.P.I. के माध्यम से निकाले थे 80000/- रुपये*
दिनांक 27.02.2025 को निरंजनपुर लक्सर निवासी अंकित कुमार ने कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि दिनांक 23.2.2025 को रायसी से निरंजनपुर जाने वाले रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित का मोबाईल फोन चोरी कर खाते से U.P.I. के जरीये 80000/- रुपये निकाल लिये। शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0स0 257/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए आदेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर विभिन्न वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए तथा आशु नाम के एक व्यक्ति को दिनांक 28.02.2025 की सुबह रायसी क्षेत्र से केवलपुरी को जाने वाले रास्ते पर चोरी के मोबाइल व यूपीआई के माध्यम से निकाली गयी रकम 80000/- हजार रुपये के साथ दबोचा।
पकड़े गए संदिग्ध ने पूछताछ के दौरान उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस नियमानुसार आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर रही है।
*पंजीकृत मुकदमा व धारा-*
मु0अ0स0 257/2025, धारा 303(2)/317(2) B.N.S.
*पकड़ा गया आरोपित-*
आशु पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
*बरामदगी-*
1- मोबाईल फोन रियल मी- 01
2- 80000/- नगदी (यूपीआई के माध्यम से निकाली गई)