*INDIA CRIME NEWS मंदिर में चोरी करने वाला गिरफ्तार*
देहरादून। दून के रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा रतूडी प्रबन्धक रामानुग्रह आश्रम ट्रस्ट रायवाला ने थाना रायवाला में एक लिखित तहरीर दी कि रात्रि प्रतीतनगर रायवाला रामानुग्रह आश्रम के मन्दिर से चोरो ने अलग-अलग देवी देवताओ की मूर्तियां तथा मन्दिर का पूजा से सम्बन्धित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मन्दिर में हुई चोरी की घटना के खुलासे हेतु एसएसपी अजय सिंह के दिए गए निर्देशों पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की जांच करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की। पुलिस को मिली सूचना पर मोतीचूर जंगल सफारी जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे से अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे रोड किनारे झाडियों में से घटना में चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वह चोरी किये गए सामान को बेचने की फिराक में था, पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।