देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें 81.7% मतदान दर्ज किया गया। कुल 3385 मतों में से 2765 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब मंगलवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद देर शाम तक नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
अधिवक्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
इस वर्ष अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष समेत कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन लाइब्रेरियन पद पर ललित भंडारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके चलते सोमवार को 11 पदों के लिए मतदान हुआ।
मतदान सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होना था, लेकिन अधिवक्ताओं में जोश इतना अधिक था कि वे सुबह सात बजे से ही कचहरी परिसर में पहुंचने लगे। मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली और पूरे दिन कचहरी परिसर में चुनावी माहौल गरमाया रहा।
चुनाव खत्म होते ही अधिवक्ताओं और प्रत्याशियों ने अपनी जीत-हार का गणित लगाना शुरू कर दिया। कुछ लोग पुराने दिग्गजों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि कुछ बड़े उलटफेर की संभावना जता रहे हैं। चेंबर निर्माण इस बार भी चुनावी मुद्दों का केंद्र रहा।
पहली बार निकाली गई डिजिटल पर्ची
इस बार बार एसोसिएशन चुनाव में एक नई पहल की गई। मतदान के बाद अधिवक्ताओं को डिजिटल प्रिंट पर्ची दी गई, जिसमें उनके बॉयोमेट्रिक चिह्न, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज थी। इसके लिए एक अलग मशीन लगाई गई थी, जो बार एसोसिएशन के चुनावों में पहली बार प्रयोग की गई।
अब सबकी नजरें मंगलवार को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पुराने चेहरे अपनी सीट बचाने में कामयाब होते हैं या इस बार नए प्रत्याशी कार्यकारिणी में जगह बनाते हैं।