*शांति व्यवस्था कायम रखने को कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देश*
*पुलिस की विभिन्न टीमें मामले के खुलासे के लिए लगी हैं, कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं*
*धार्मिक द्वेष की भावना भड़काने व पथराव करने पर हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किए जा रहे पत्थरबाजी के आरोपी*
*नाबालिक व आरोपियों की तलाश में जोर-शोर से जुटीं हैं पुलिस की कई टीमें*
*मामले पर रखी जा रही है हरिद्वार पुलिस द्वारा नजर, सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा*
*सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र में पुलिस व पीएसी की तैनाती*
कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत
दिनांक 08.2.2025 को भिक्कमपुर स्थित ग्राम बाडीटीप निवासी व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा उसकी नाबालिक बेटी का अपहरण किए जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर धारा 137(2) बी0एन0एस0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने पर इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात एवं सीओ लक्सर से वार्ता करते हुए पुलिस टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस टीम द्वारा गंभीरतापूर्वक प्रयास करते हुए अपर्ह्ता की तलाश हेतु रेलवे/बस स्टेशन व संबंधित गांव से आने-जाने वाले मार्गों पर तलाश तथा चेकिंग जारी है। टेक्निकल टीम की मदद लेते हुए सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए हैं जिन पर मिली लीड के आधार पर विभिन्न एंगलों पर हरिद्वार “लक्सर” पुलिस की कार्रवाई जारी है इसके साथ-साथ एफएसएल की टीम द्वारा मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए व अन्य डिजिटल साक्ष्यों एवं सबूतों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीमें बरामदगी के लिए सभी सम्भावित स्थानो पर रवाना की गयी हैं।
कल दिनांक 09.02.2025 को उक्त प्रकरण को साम्प्रदायिक तूल देते हुये दोनों पक्षो के कुछ लोगों ने एक दूसरे के विरुद्ध पत्थरबाजी कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर कप्तान द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया जिस पर कोतवाली लक्सर में आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 188/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/221 बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया है जिसकी विवेचना जारी है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा पत्थरबाजी एवं शांतिभंग से संबंधित उपरोक्त घटना के उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर उपरोक्त घटना में शामिल लोगों के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है जिनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मामला दो समुदायों से सम्बन्धित होने के कारण क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस/पी0ए0सी0 बल को नियुक्त किया गया है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा गंभीरतापूर्वक नाबालिक एवं आरोपियों की तलाश मैं विभिन्न दिशाओं में 10 पुलिस टीमों को रवाना किया गया है लेकिन घटना को सांप्रदायिक रूप देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।