INDIA CRIME : हरिद्वार पुलिस के खौफ से दुष्कर्म के आरोपियों ने थाने में किया आत्मसमर्पण

Share Button

हरिद्वार पुलिस के खौफ से दुष्कर्म के आरोपियों ने थाने में किया आत्मसमर्पण

*नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने के लगे आरोप*

कोतवाली मंगलौर पर एक व्यक्ति द्वारा स्वंय की नाबालिक पुत्री को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध मे दिनांक 08.01.2025 को थाना हाजा पर अन्तर्गत धारा 65(1),351(2) व 3(क)/4(2) पोक्सो अधि0 के तहत अभि0गण 1- शौकिन उर्फ साद पुत्र शानुद्दीन निवासी सिसौना थाना छप्पार जिला मु0नगर उ0प्र0 2- इसरार पुत्र स्व0 शब्बीर निवासी कलीम कालोनी थाना कोत0 मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के विरूध्द अभियोग पंजीकृत कराया गया।

प्रकरण गम्भीर प्रवृत्ति का होने के पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर नामजद अभियुक्त गणो के मसकनों व सभावित स्थानो पर लगातार दबिश दी गई किन्तु अभि0गण नही मिल पाये।

मुकदमा पंजीकृत होते ही लगातार पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप कानून के भय से दिनांक 05-02-2025 को अभि0 गणो द्वारा स्वयं ही थाना आकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया गया। जिनको नियमानुसार हिरासत में लेते हुए मुकदमा उपरोक्त में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1- शौकिन उर्फ साद पुत्र शानुद्दीन निवासी सिसौना थाना छप्पार जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष

2- इसरार पुत्र स्व0 शब्बीर निवासी कलीम कालोनी थाना कोत0 मुजफ्फरनगर उम्र 24 वर्ष सम्बन्धित

*मु0अ0सं0* 19/25 धारा 65(1),351(2),96 बीएनएस व 3(क)/4(2),16/17 पोक्सो अधि0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *