INDIA CRIME : एसएसपी के कड़क नेतृत्व में लगातार सफल खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस,अलग अलग जगह से 03 शातिर चोर दबोचे, लाखों की ज्वैलरी व नगदी बरामद

Share Button

 

*एसएसपी के कड़क नेतृत्व में लगातार सफल खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस*

कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण*

*अलग अलग जगह से 03 शातिर चोर दबोचे, लाखों की ज्वैलरी व नगदी बरामद*

*बंद घर व स्कूल के प्रोग्राम में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम*

1️⃣ दिनांक 06.02.25 को बंदा खेड़ा निवासी सुमित कुमार द्वारा खुद के घर से लाखों की ज्वैलरी चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 40/25 दर्ज कराया था।

2️⃣ दिनांक 07/02/25 को आजाद नगर रुड़की निवासी अविनेश सैनी द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज रुड़की से वादी का बैग चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 41/25 दर्ज कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीमें गठित कर जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमों का गठन कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर दोनों घटनाओं से पर्दा उठाते हुए अलग अलग क्षेत्र से 03 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

मुकदमा अपराध संख्या 40/25 से संबंधित 02 अभियुक्तों रोहित कुमार व बिट्टू को विवेकानंद विद्यालय जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन दुकान से चोरी के माल के साथ दबोचा गया।

साथ ही दूसरी टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 41/25 से संबंधित अभियुक्त शहजाद उर्फ हकला को कब्रस्तान के गेट के पास से चोरी के माल के साथ दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त* (पहले प्रकरण से संबंधित)
१- रोहित कुमार उर्फ मोदी पुत्र राजपाल निवासी बन्दा खेड़ी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
२- बिट्टू पुत्र नेकीराम निवासी ग्राम काकनपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी बन्दा खेड़ी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।

*बरामद माल का विवरण*-
१- एक अदद पीली धातु की नथ।
२- दो सफेद धातु के हाथ के कलीरे।
३- एक सफेद धातु का हाथ का ब्रेसलेट।
४- एक सफेद धातु का मंगल सूत्र।
५- एक अदद सफेद धातु का गले का हार।
६- चार अदद सफेद धातु के पैर के बिछुवे।
७- तीन अदद सफेद धातु की अंगूठी।
८- दो अदद पीली धातु के कुंडल।
९- एक अदद पीली धातु का टिका।
१०- एक अदद सफेद धातु का मंगल सूत्र।
११- दो अदद सफेद धातु के बच्चे के हाथ का ब्रेसलेट।
१२- दो अदद सफेद धातु की पायल।
१३- एक अदद सफेद धातु की बच्चे की पायल।
१४- एक अदद सफेद धातु की गले की चेन।
१५- एक अदद पीली धातु का गले का सेट।

*नाम पता अभियुक्त ( मुकदमा अपराध संख्या 41/25 से संबंधित)*

शहजाज उर्फ हकला पुत्र अनवर निवासी लाला वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर

*बरामदगी*
02 जोड़ी पायल
₹6200 नगदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *