INDIA CRIME NEWS: हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया बाइक चोर , सहारनपुर से चुराई बाइक के पार्ट्स हरिद्वार में बेचने की फिराक में था आरोपी

Share Button

 

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया बाइक चोर , सहारनपुर से चुराई बाइक के पार्ट्स हरिद्वार में बेचने की फिराक में था आरोपी*

*बाइक के पार्ट्स व तमंचा 12 बोर बरामद*

अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में बुग्गावाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति नबाब पुत्र शमशाद को बाइक के पार्ट्स व तमंचा 12 बोर के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त सहारनपुर से चुराई बाइक के पार्ट्स अलग अलग कर हरिद्वार में बेचने की फिराक में घूम रहा था।

*अभियुक्त का नाम पता –*
नवाब पुत्र शमशाद नि0 बंजारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी*
1- एक अदद देशी तंमचा 12 बोर
2- हीरो स्पलेंडर इंजन HA10AGJHJ39859 लिखा है
01 फेरम (डाचा) जिसमे चैसेच नम्बर MBLHAR089JHJ64067 लिखा हुआ है तथा अन्य मोटर साईकिल के पार्टस बरामद

*पुलिस टीम –*
1- अपर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
2- कानि0 रविन्द्र भण्डारी
3- कानि0 गजेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *