*INDIA CRIME NEWS राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल नहीं होंगे, ईमानदारी के साथ करेंगे कार्य: संतोष*
*नगर पालिका रुद्रप्रयाग का अमसारी वार्ड में शपथ ग्रहण समारोह संपंन*
*अध्यक्ष संतोष रावत के साथ सभी सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ*
*अमसारी वार्ड को बनाया जायेगा मार्डन वार्ड: रावत*
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका रुद्रप्रयाग का शपथ ग्रहण समारोह वार्ड अमसारी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं के साथ युवाओं ने भाग लिया। पहली बार नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह वार्ड में किये जाने से स्थानीय जनता में भी खुशी देखने को मिली।
दरअसल, नगर पालिका चुनाव के दौरान निर्दलीय संतोष रावत ने चुनाव जीतने पर वार्ड अमसारी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन का वादा किया था, जिस पर खरा उतरते हुए उन्होंने बृहस्पतिवार को वार्ड एक अमसारी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करवाया। उप जिलाधिकारी जखोली भगत फोनिया ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। बाद में वार्ड एक रवीना देवी, वार्ड दो अंकुर खन्ना, तीन से विनीता देवी, वार्ड चार से सुरेन्द्र रावत, वार्ड पांच नमन शर्मा, वार्ड छह नरेन्द्र रावत तथा वार्ड सात से किरन पंवार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। अमसारी वार्ड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद थे। शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि लोगों ने हमें बाल्टी भरकर आशीर्वाद दिया है। इस आशीर्वाद का कर्ज वे जीवन के आखिरी सांस तक चुकाने का प्रयास करेंगे। कहा कि वार्ड अमसारी में शपथ समारोह का आयोजन कराने का उद्देश्य यहां की समस्याओं को सबके बीच रखकर उनका समाधान करना है। कहा कि अमसारी वार्ड को मार्डन वार्ड बनाया जाएगा। यहां के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी वार्डों में विकास की गंगा बहाई जाएगी। उन्होंने जनसमर्थन लिए सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि वे किसी भी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल नहीं होंगे। निर्दलीय रहकर अध्यक्ष पद की कुर्सी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने विधायक भरत सिंह चौधरी से भी अनुरोध किया वे भी अमसारी वार्ड के लिए कार्य करें। साथ ही अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से भी सहयोग की अपील की। कहा कि जो भी नए वार्ड नपा में शामिल हुए हैं, वहां भी तेजी के साथ विकास कार्य किए जायेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी से आग्रह किया कि जब भी नगर पालिका उनसे मदद का आग्रह करे तो वे हमारी सहायता करेंगे, ताकि हम नगर का चहुंमुखी विकास कर सकें। इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके त्रिभुवन चौहान का भी आभार व्यक्त किया। कहा कि उन्होंने चुनाव में उनका पूरा साथ दिया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि हर प्रतिनिधि अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर नगर का विकास करने में अपना सहयोग दें। त्रिभुवन चौहान ने भी जनता का आभार जताया कि उन्होंने एक सुयोग्य और कर्मठ व्यक्ति चुना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।