*INDIA CRIME NEWS जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी: डीएम*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी: डीएम*

*जनता मिलन कार्यक्रम में 25 शिकायतें हुई दर्ज, 11 का मौके पर निराकरण*

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्रों से आई जनता जो भी शिकायतें दर्ज करवाती है, उनका निराकरण मौके पर ही किया जाना चाहिये। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फरियादियों ने 25 शिकायते दर्ज कराई। जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतो को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के सुनील सिंह ने वृद्धाआश्रम खोलने, ग्राम पंचायत ललूड़ी की निवर्तमान प्रधान शीला भंडारी ने गांव में अनुसूचित जाति बस्ती की विभिन्न समस्याओं, मरोड़ा गांव के भगत सिंह नेगी ने रेलवे विस्थापित मरोड़ा गांव को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने तथा बक्सीर की निवर्तमान प्रधान कविता देवी ने बोसा-बक्सीर पेयजल योजना में कमियां होने, भणगा निवासी राजेश्वर प्रसाद ने आवास विहीन होने तो नवासू गांव के जीत लाल ने विकलांग कोटे से आवास उपलब्ध कराने, नारायणकोटी के अखिलेश ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन को लेकर बैंक की ओर से उनकी फाइल को जानबूझकर लंबित रखने, निवर्तमान प्रधान मरोड़ा ने मरोड़ा-मवांणा रेल विकास निगम की धनराशि से स्ट्रीट सौर लाइट लगाने, चाका गांव के विजयपाल सिंह ने 10 दिनों से उनके घर पर पेयजल आपूर्ति बंद होने की शिकायत दर्ज करवाई।

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने संबंधित विभागों को जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकयतों को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी दशा में कोई विलंब न किया जाए। शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी को जिला कार्यालय एवं संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत करवाया जाए। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *