INDIA CRIME NEWS : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रदेश भाजपा सरकार कि शव यात्रा

Share Button

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रदेश भाजपा सरकार कि शव यात्रा

युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में निकली यात्रा

पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ को किया गया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में भाजपा सरकार कि शव यात्रा निकाली।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या में प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एकत्रित हुए जहां से मोहित मेहता के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार की शव यात्रा लेकर एश्ले हॉल चौक की ओर बढ़ने लगे , आरोप है की जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा छीनने का प्रयास किया गया,अर्थी को क्षत विक्षत कर दिया गया, इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव स्वाति नेगी ने कहा राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराध और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार को मृत घोषित करते हुये प्रदेश के यूवाओं के जनजागरण का आहवान किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सीमित आय वाला राज्य है। जहां एक ओर राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है वहीं भाजपा सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार को खत्म करने की मंसा रखते हैं तो उन्हें जांच करवा कर कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमे देहरादून जिला अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी,जिला प्रभारी नवीन रमोला,अमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अंकित थापा,राहुल चौहान,अनिमेष इत्यादि पुलिस के वाहन में ले जाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *