*INDIA CRIME NEWS शीघ्र होगा कार्तिक स्वामी मंदिर की महिमा का बखान,इन दिनों कार्तिक स्वामी स्तुति श्री कार्तिकेय नमाम्यहम पर चल रहा है कार्य*
रुद्रप्रयगा। क्रौंच पर्वत के शीर्ष पर विराजमान देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित पहली हिन्दी स्तुति श्री कार्तिकेय नमाम्यहम फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सोशल मीडिया मे प्रकाशित होने वाली है। भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित स्तुति केदारघाटी ऊखीमठ के लक्षण सिंह नेगी ने लिखी है, जबकि उत्तराखंड की लोक गायिका पूनम सती व अनूप नेगी ने स्वर दिया है। स्तुति की रिकार्डिंग कर्मा स्टूडियो देहरादून मे की गयी है तथा स्तुति को संगीत भी अनूप नेगी ने दिया है, जबकि रेनू बाला, सोनम व ब्रिज पंवार ने कोरस मे साथ दिया है। भगवान कार्तिक स्वामी की स्तुति मे उनके बाल्यावस्था तथा क्राैंच पर्वत की महिमा के साथ चौखम्भा हिमालय का विस्तृत गुणगान किया गया है। स्तुति के निर्माता एलएस नेगी ने बताया की भगवान कार्तिक स्वामी की स्तुति मे क्रौंच पर्वत से निकलने वाली पांच गंगाओ, बीहड चट्टानों के मध्य जल कुण्ड तथा क्राैंच पर्वत के आंचल मे फैले ढाढिक की सुन्दरता का गुणगान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्तुति मे अलकनंदा, मन्दाकिनी व कर्माजीत, कौलाजीत की महिमा का भी वर्णन किया गया है। बताया कि भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित हिन्दी स्तुति प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य देवसेनापति कुमार कार्तिकेय व क्रौंच पर्वत तीर्थ की महिमा को देश-विदेश में पहुंचाना है। उन्हांेने बताया कि स्तुति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शैलारानी सामाजिक ट्रस्ट की चैयरमेन ऐश्वर्या रावत ने विशेष सहयोग किया है तथा कार्तिकेय मन्दिर समिति क्राैंच पर्वत तीर्थ, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि, जगमोहन सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी, श्रीमती बसन्ती देवी, अर्जुन सिंह नेगी, देवानन्द गैरोला, चयन सिंह नेगी, रोबिन चौधरी, यदुवीर पुष्वाण, प्रकाश पुरोहित, बलवीर नेगी, सतीश भट्ट, सन्दीप बेजवाल आदि द्वारा सहयोग किया गया है।