*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की सटीक रणनीति का दिखता असर*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की सटीक रणनीति का दिखता असर*

*27 वर्षों से फरार 05 हजार रू0 का इनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अभियुक्त को पुलिस ने सीतापुर उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के विरूद्व वर्ष 1997 में कोतवाली डालनवाला पर मारपीट व अन्य धाराओ में दर्ज हुआ था अभियोग*

*मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित होने के बाद से ही अभियुक्त मा0 न्यायालय में पेश न होकर लगातार चल रहा था फरार*

*अभियुक्त के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर मा0 न्यायालय द्वारा वर्ष 2011 में अभियुक्त को घोषित किया था मफरूर*

*अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 05 हजार रू० का ईनाम किया गया था घोषित*

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशो पर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो में टीमें गठित कर वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे*

*नाम/पता गिरफ्तार*

अनूप मिश्रा पुत्र प्रहलाद नारायण मिश्रा नि0- 60 जेल रोड, सीतापुर हाल पता- 232 एम०डी०डी०ए० कालोनी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 64 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *