*INDIA CRIME NEWS हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार के प्रस्तावित कॉरिडोर काः धामी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार के प्रस्तावित कॉरिडोर काः धामी*

हरिद्वार। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार नगर निगम और लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सीएम धामी ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर बड़ा बयान दिया।
हरिद्वार नगर निगम के चुनाव में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार प्रस्तावित कॉरिडोर का है। कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रही है, जिसका सीएम धामी ने सीधा जवाब दिया। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। बीजेपी जो भी विकास कार्य करती है, उसमें कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती है। हरिद्वार की सुंदरता और विरासत को बचाने का काम किया जाएगा न कि तोड़फोड़ करने का।

सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड में यूसीसी को जल्द से जल्द लागू करने का वादा किया था, ये वादा जल्द ही पूरा होने वाला है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सीएम धामी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है। सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह लोग मौके का गठबंधन कर लेते हैं। बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगा। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

*आज शाम पांच बजे थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर*

देहरादून। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुआ प्रचार मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक चार से पांच लोगों को साथ लेकर ही बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे। प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग भी दे दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत निकायों में 27 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है। प्रदेश में निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
राज्य के सौ नगर निकायों में 30.29 लाख मतदाता छोटी सरकार चुनेंगे। इसके साथ ही निकायों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निर्धारण भी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में 102 नगर निकायों की मतदाता सूची जारी की थी। इस बीच दो निकायों नरेंद्रनगर (टिहरी) और किच्छा (उधम सिंह नगर) में परिसीमन की कार्रवाई पूर्ण न होने के मद्देनजर इनके चुनाव बाद में कराने का निर्णय लिया गया।
100 निकायों के लिए होने वाले चुनावों में 30।29 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस प्रकार राज्य में 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही आयोग ने अब इन निकायों की फाइनल मतदाता सूची भी जारी कर दी है।नगर निगम 11, नगर पालिका परिषद 43, नगर पंचायत के 46 सीटों पर चुनाव होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य आबकारी विभाग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से शराब की दुकानों को मतदान की तिथि से 24 घंटे पूर्व से बंद रखने और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा। इस तरह शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद ही खुल सकेंगे। इसके बाद मतगणना की तिथि 25 जनवरी को शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *