*INDIA CRIME NEWS मशाल तेजस्विनी‘ को चिरबटिया बॉर्डर पर टिहरी के अधिकारियों को सौंपा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS मशाल तेजस्विनी‘ को चिरबटिया बॉर्डर पर टिहरी के अधिकारियों को सौंपा*

*राष्ट्रीय खेलों की ’मशाल तेजस्विनी‘ का जखोली में भव्य स्वागत*

रुद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए ’मशाल तेजस्विनी’ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मशाल रैली 11 जनवरी को जनपद में पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। यह रैली अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ विकासखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनता को जागरूक कर चुकी है। चौथे दिन ’मशाल तेजस्विनी’ विकासखंड जखोली से टिहरी जिले के रवाना हुई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, मनोज चौहान ने बताया कि मशाल रैली के जखोली पहुंचने पर आमजन, खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। विकासखंड सभागार जखोली में आयोजित कार्यक्रम में महिला मंगल दलों ने लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मशाल का स्वागत किया। इसके बाद मशाल रैली इंटर कॉलेज रामाश्रम, इंटर कॉलेज बजीरा, और फतेडू पहुंची। यहां छात्रों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक मशाल ’तेजस्विनी’ का स्वागत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि ’मशाल तेजस्विनी’ को चिरबटिया बॉर्डर पर टिहरी गढ़वाल के अधिकारियों को सौंप दिया गया। मशाल को जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी ने प्राप्त किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी जखोली, तहसीलदार जखोली, पुलिस प्रशासन, महिला मंगल दल, रामाश्रम और बजीरा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खेल प्रेमी, एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *