*INDIA CRIME NEWS पुलिस ने किया तीन लोगो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS पुलिस ने किया तीन लोगो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*

रुद्रप्रयाग। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए एसपी अक्षय कोंडे ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके बाद से पुलिस नगर निकाय क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान कार्यवाही की जा रही है। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान जसपाल लाल निवासी ग्राम लमगौंडी, थाना गुप्तकाशी से 68 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब से बरामद की। थाना ऊखीमठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोहित नेगी निवासी ग्राम डूंगर, बड़ेथ थाना अगस्त्यमुनि की कार से चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल्स मार्का बरामद की। इस शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। वहीं चौकी घोलतीर पुलिस ने चेकिंग के दौरान घनानंद भट्ट पुत्र निवासी ग्राम नरकोटा, रुद्रप्रयाग से 80 पव्वे सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *