*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन*
*आचार संहिता के दौरान दंगा करने वालों पर नकेल कसने की है तैयारी*
*महमूदपुर बलवा प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के जरिए दंगाई चिन्हित*
*प्रकाश में आए दंगाइयों के नोटिस किए चस्पा, जल्द की जाएगी वारंट और कुर्की की कार्यवाही*
*प्रकरण में 08 बलवाइयों को पहले जेल भेज चुकी है हरिद्वार पुलिस*
दिनाँक 3 जनवरी 2025 को ग्राम महमूदपुर में दो पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झगड़ा होने पर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पथरबाजी की गई।