*INDIA CRIME NEWS नक्सलियों के हमले से सुरक्षाबलों के 8 जवान शहीद,आईईटी लगाकर उड़ाया जवानों का वाहन*
छत्तीसगढ़। बीजापुर में जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ाया है। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं। हमले में 1 ड्राइवर भी शहीद हो गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। जवानों का काफिला बीजापुर के कुटरू मार्ग से गुजर रहा था। तभी करीब 14ः15 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अम्बेली नाला के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया। इस नक्सली हमले में वाहन पर सवार 8 जवान और एक ड्राइवर सहित सभी शहीद हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में साल 2025 का यह तीसरी घटना है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को हुए नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे। इसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। वहीं, दंतेवाड़ा बीआरजी का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गया था।