नशा तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही से असमाजिक तत्वों में खौफ
*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का निर्देशन दिखा रहा सफलता के रास्ते*
*युवाओं की नसों में नशा घोलने वाला नशा तस्कर चढा लक्सर पुलिस के हत्थे*
*शहीद के बेटे नाहीद को दबोच नशे की खेप की बरामद*
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को साकार करने के लिये हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने लगातार क्षेत्र में एक्टीव रहकर दिनाक 04.01.2025 को थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान भूरनी तिराहे के पास से नाहिद नाम के व्यक्ति को अवैध 95 इन्जेक्शन कुल मात्रा 190 ml, डाईक्लोमाईन हाईड्रो क्लोराइड के 167 कैप्सूल, अल्प्राजोलाम की 90 टेबलेट्स तथा ट्रीपोलीडाईन हाईड्रो क्लौराइड कोडीन फोसफेट सिरप की 20 बोतलों के साथ दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त नशीले पदार्थ को वह अपने मेडिकल स्टोर पुहाना से लाकर लक्सर में नशा करने वाले व्यक्तियों को महंगे दामो पर बेचता है।
*विवरण आरोपित-*
नाहिद पुत्र शहीद निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*विवरण बरामदगी-*
1- 95 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 190 ml
2- डाईक्लोमाईन हाईड्रो क्लोराइड के 167 कैप्सूल
3- अल्प्राजोलाम की 90 टेबलेट्स
4- ट्रीपोलीडाईन हाईड्रो क्लौराइड कोडीन फोसफेट सिरप की 20 (छोटी) बोतल