*INDIA CRIME NEWS नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*
*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस*
*नाबालिक अपहर्ता को सकुशल बरामद कर किया परिजनो के सुपुर्द*
नाबालिग की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना वसंत विहार को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की । सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन तथा सोशल मीडिया की सहायता से भी अपहर्ता की बरामदगी के प्रयास किये गये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर अपहर्ता को पंजाबी बाग जे.जे कॉलोनी वेस्ट दिल्ली से बरामद कर अभियुक्त सुमित पुत्र रामू निवासी मच्छी तालाब वसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।