*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से अंतरराज्यीय चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से अंतरराज्यीय चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*दून पुलिस की प्रभावी रात्रि चेकिंग से मोबाइल टॉवरो में चोरी करने वाले 04 अभियुक्त चढ़े दून पुलिस के हत्थे*

*अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 03 घटनाओं का हुआ खुलासा*

*अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग मोबाइल टॉवरो से चोरी किए गए RRU व अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त वाहन हुआ बरामद*

*अभियुक्तों के विरुद्ध सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा तथा दिल्ली में भी चोरी तथा लूट के दर्ज है कई अभियोग*

*संबंधित स्थानों से अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही जानकारी*

रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर चौक पर नंदा की चौकी की तरफ से आ रहे एक वाहन Aura सफेद रंग संख्या UP14QT1127 टैक्सी को रोककर चैक किया गया तो वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में चालक द्वारा अपना नाम सूरज पुत्र बृजपाल निवासी मकरमत पुरसिखेड थाना निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष व चालक के साथ बैठै व्यक्ति द्वारा तरूण चौधरी पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी पर कार के बोनट से 01 प्लास, 01 नट बोल्ट खोलने की चाबी मिली, उक्त व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोबाइल टावर का सामान चोरी करने तथा उनके 02 अन्य साथियों के चोरी के सामान के साथ विश्रांति पुल के पास रुके होने की जानकारी दी गयी।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विस्रान्ति पुल के पास पहुंचकर अभियुक्तो के 02 अन्य साथियों 1- मोहित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद, उम्र 21 वर्ष 2- राजा पुत्र विनोद कश्यप निवासी जगतपुरी गली नंबर 2 निवाड़ी मोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनो व्यक्तियों के पास से पुलिस टीम को प्लास्टिक के क‌ट्टों में देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों में से चोरी किये गए RRU तथा कुछ और पार्ट्स बरामद हुए, जिसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त सामान को उनके द्वारा प्रेमनगर, कैंट तथा सहसपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से चोरी कर यहां जंगल में पुल के पास छुपाया गया था, जिसे अभियुक्त आज बेचने के लिए ले जा रहे थे।

पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे चारों मिलकर मोबाइल टावर में लगे RRU व अन्य कीमती सामान को चोरी करके आगे बेच देते हैं, जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ तथा संबंधित थानों में तस्दीक करने पर 01 RRU कैन्ट क्षेत्र से, 01 RRU प्रेम नगर क्षेत्र से, 01 RRU सहसपुर क्षेत्र से चोरी होना पाया गया, जिसके संबंध में संबंधित थानों में चोरी के अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा खतौली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा तथा दिल्ली में भी मोबाइल टावर से RRU चोरी करने की बातें स्वीकार की गई, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा मोबाइल टावर से चोरी किये गए सामान को दिल्ली में विभिन्न कबाड़ियों को बेच दिया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *