*INDIA CRIME NEWS मोटर साइकिल से खतरनाक स्टंट कर Follower बढ़ाने के सपनों पर फिरा पानी*
*आरोपी इंस्टा यूजर का Insttagram अकाउंट हुआ Delete*
*स्टंट के लिए प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल किया गया सीज*
*खतरनाक स्टंट कर नवयुवकों को गलत राह दिखाने वाले को हरिद्वार पुलिस ने दिखाई कानूनी राह*
सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन से स्टंट करने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस द्वारा आरोपी युवक को बुलाकर स्टंट के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई कार्यवाही पर युवक द्वारा चौकी पुलिस से क्षमा मांगी गई तथा इंस्टाग्राम अकाउंट को डीलीट किया गया।
प्रकरण कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी का है जहां आरोपी युवक सूरज थापा स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल फॉलोवर बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। डीलीट किए गए एकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोवर थे।