*INDIA CRIME NEWS यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 195 युवाओं के विरुद्ध दून पुलिस ने की चालानी कार्यवाही*
*सभी 195 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया प्रेरित*
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 58, रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 08, ड्रंक एंड ड्राइव में 03, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 06 तथा यातायात नियमो का उल्लंघन में 120 कुल 195 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।