थानाध्यक्ष थराली ने ग्रामीणों के साथ जुड़कर दिया महिला सुरक्षा और नाबालिक बच्चों की सुरक्षा जागरूकता का संदेश।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के मार्गदर्शन में चमोली पुलिस का ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम निरन्तर जारी है, इसी क्रम में थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव कुनीपार्था में रात्रि प्रवास किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी विभिन्न स्थानीय समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को पुलिस के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों, सड़क सुरक्षा और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए अपने क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं, मादक पदार्थों की तस्करी आदि के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।