*INDIA CRIME NEWS प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे आम जनता तक: बहुगुणा*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे आम जनता तक: बहुगुणा*

*प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना की बैठक
विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति पर जताया संतोष
रुद्रप्रयाग। जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष के लिये निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए।

जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद में विकास कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो गए थे। हालांकि, अब इन कार्यों को तेज गति से पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ परियोजनाओं में अभी भी थोड़ी स्थिरता बनी हुई है, जिसे जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान अधिकतर विभागों के कार्यों की प्रगति संतोषजनक पाई गई है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने में जिन विभागों की गति धीमी है उनको विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां करने का सुझाव दिया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पार्किंग विकसित करने सहित शौचालय निर्माण व साफ सफाई की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *