*INDIA CRIME NEWS रुड़की बाइक सवार दो भाइयों को डंपर ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर*
रुड़की। बैखौफ होकर तेज गति से चल रहे डंपर आए दिन किसी न किसी की जान ले रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार सुबह भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर जा रहे दो भाइयों को भगवानपुर इमली रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर में कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है जबकि गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाई कंपनी के लिए घर से निकले थे। बताया गया है की बाइक सवार जैसे ही भगवानपुर इमली रोड पर पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया और चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया। सड़क पर लहूलुहान युवकों को पड़ा देख रहागीरो की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक कौन है एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक युवक का नाम विकास (20) पुत्र कलीराम व गंभीर भाई का नाम विकेश कुमार निवासी ग्राम धीरमजरा बताया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाइक सवार को किस वाहन ने कुचला लेकिन वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर ने बाइक सवारों को कुचला गया है। बताया गया है कि दोनों रायपुर स्थित एक कंपनी में काम करने जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।