ढाबे की आड़ में शराब तस्करी करने वाले को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने धर दबोचा
ड्रिंक एण्ड ड्राइव में 03 वाहन चालकों को कराई हवालाद की सैर
पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा देर रात्रि तक वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान होटल/ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की गयी जिस क्रम में-
👉एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चन्द्रभागा पुलिया के पास स्थित ढाबे में शराब परोसने/बेचने वाले ढाबा संचालक पुष्कर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी सिमली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में उ0नि0मो0 आकिल सिद्दकी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सुरेन्द्र सिंह निवासी बजेठी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
👉एसओ कोतवाली डीडीहाट श्री सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोहित आर्या निवासी मुखानी हल्द्वानी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
👉एसओ जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गणेश सिंह निवासी पत्थरकोट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करन वाले कुल 134 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।