*INDIA CRIME NEWS महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुँची सलाखों के पीछे*

*मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से 540 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*

*अभियुक्त कोचिंग की आड़ में पहाड़ों से चरस लाकर देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों को करता था सप्लाई*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही*

*रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चेकिंग ले दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा नानकसर के पास से 01 अभियुक्त जसवीर को 540 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया*

*पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कालसी का रहने वाला है तथा पिछले कुछ समय से देहरादून में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहा है*

*देहरादून में चरस की अधिक मांग होने तथा अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्त पहाडी क्षेत्रों से चरस सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून में थोडी-2 मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता था, जिसके एवज में उसे अच्छी कीमत आसानी से मिल जाती थी*

जसवीर तोमर पुत्र श्री टीकम सिंह तोमर निवासी ग्राम बीनो, पो0ओ0 बिरमोऊ, थाना कालसी, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष

*बरामदगी*

540 ग्राम अवैध चरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *