*INDIA CRIME NEWS 24 लाख की साइबर ठगी करने वाले को STF ने दिल्ली से दबोचा*
*बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू करने के नाम पर की थी ठगी*
देहरादून। बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नाम पर 24 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ निलकर चमोली जिले के जोशीमठ में रहने वाले व्यक्ति को ठगा था।
आरोपी ने खुद को आईआरडीएआई, एनपीसीआई और बीमा लोकपाल बातकर पीड़ित से संपर्क किया था। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ज्योर्तिमठ (पुराना नाम जोशीमठ) चमोली में तहरीर दी थी। शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि कुछ वित्तीय कारणों से उन्होंने अपनी पॉलिसी बंद कर दी थी। उसकी पॉलिसी को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आईजीएमएस व आईआरडीए दिल्ली हैड ऑफिस का फाइल मैनेजर बताते हुए उन्हें कॉल किया था।
आरोपी ने कॉल पर कहा कि उनके पॉलिसी एजेंट ने उन्हें गुमराह किया है। जांच करने पर पता कि आपकी रकम वापस की जानी है। कुछ औपचारिकताएं है, उन्हें पूरा करने के बाद आपको राशि वापस कर दी जाएगी। पीड़ित भी आरोपी के झांसे में आ गया और औपचारिकताओं के नाम पर उसने आरोपियों के बताएं अलग-अलग बैंक खातों में करीब 24 लाख रुपए जमा करा दिए। हालांकि जब तक पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो काफी देर हो चुकी थी।
इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गठित टीम ने तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध आरोपी का दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नोएडा से सम्बन्ध होना पाया गया। इसके बाद टीम ने आरोपी मनोज जायसवाल निवासी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने कॉल सेंटर में काम करने वाले अपने साथियों की मदद से ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई, जिन्होंने बीच में ही पॉलिसी छोड़ दी थी। फिर उनसे संपर्क कर उन्हें पॉलिसी चालू करने और उसका पैसा दिलाने के नाम पर संपर्क किया और इसी तरह उनसे ठगी की।