*INDIA CRIME NEWS एस0पी0 उत्तरकाशी ने व्यापार मंडल/टैक्सी/बस यूनियन/होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों की ली मीटिंग*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एस0पी0 उत्तरकाशी ने व्यापार मंडल/टैक्सी/बस यूनियन/होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों की ली मीटिंग*

*आगामी चारधाम यात्रा, नशा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर की चर्चा-परिचर्चा*

सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में व्यापार मण्डल, टैक्सी/बस यूनियन, होटल एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन, ट्रैकिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। मीटिंग में आगामी चारधाम यात्रा-2025 के सुगम एवं सफल संचालन, अवैध नशे की रोकथाम, यातायात व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम को लेकर चर्चा- परिचर्चा की गयी। मीटिंग में उनके द्वारा आगामी चारधाम यात्रा पर फोकस करते हुये बताया गया कि जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है, यहां पर श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में श्रद्धालु यात्रा पर आते हैं, तीर्थ यात्रियों को सुगम व सरल यात्रा करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है, यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार काम कर रही है। चारधाम यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए गये तथा सुझावों पर काम करने का आश्वासन दिया गया।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा युवाओं में बढती नशे की प्रवृत्ति एवं नशे के अवैध करोबार पर चर्चा करते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में नशे का दुष्प्रभाव दिनोंदिन बढता जा रहा है, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी का जागरुक होना बेहद जरुरी है, परिजनों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए, बच्चों का गलत संगत में न जाने दें, यदि कोई नशे का आदी हो जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उनकी काउंसलिंग करवाई जा सके, इसके साथ ही हमारी पुलिस व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम व सेमीनार लगायेगी साथ ही नशा तस्करों पर नकेल कसने हेतु टीमें गठित कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जायेगा।

अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु व्यापरियों/ज्वैलर्स से अपनी दुकानों/मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपने किरायेदारों एवं कर्मियों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखे में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, व0उ0नि0 कोतवाली  दिलमोहन बिष्ट, व्यापार मण्डल उत्तरकाशी/गंगोरी/भटवाडी के पदाधिकारी, टैक्सी/बस यूनियन उत्तरकाशी,टैक्सी यूनियन चिन्यालीसौड़/भटवाडी के पदाधिकारी,होटल एशोसिएशन के पदाधिकारी, ज्वैलर्स एशोसिएशन के पदाधिकारी/ट्रैकिंग एशोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
#uttarkashipoliceuttarakhand #chardhamyatra #UKPoliceHaiSaath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *