*INDIA CRIME NEWS बाईपास निर्माण की मांग को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन* *छह सालों से अधर में लटका है पपड़ासू-खांखरा बाईपास कार्य*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS बाईपास निर्माण की मांग को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन*

*छह सालों से अधर में लटका है पपड़ासू-खांखरा बाईपास कार्य*

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में तीन दशक से भूस्खलन हो रहा है, जबकि इस समस्या के समाधान को लेकर पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण किया जा रहा है, जो बीते छः साल से अधर में लटका पड़ा हुआ है। बाईपास निर्माण को लेकर तीन पुल बनाए जाने हैं, जिनमें एक पुल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है, जबकि दो पुलों का बेस तैयार हो चुका है। तीन से चार किमी इस बाईपास निर्माण का कार्य लगभग 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है।

सीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रधान पपड़ासू विमल चौहान ने कहा कि पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण का कार्य पिछले छः सालों से अधर में लटका पड़ा है। पपड़ासू में पुल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक हो चुका है, जबकि अन्य दो पुलों का बेस भी तैयार हो चुका है। निर्माण कार्य बंद होने से लोहा जंक खा रहा है तो बाईपास निर्माण को लेकर बनाई सड़क में घास उग गई है। सरकार के करोड़ों का बजट जंक खाने को मजबूर है। यदि बाईपास निर्माण पूरा किया जाता है तो सिरोबगड़ लैंड स्लाइड एरिया से निजात मिलने के साथ ही नये बाईपास में रोजगार की संभावनाएं बढ़ सकती है। उन्होंने पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण की जल्द से जल्द मांग की, अन्यथा क्षेत्र की जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़े

गा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *