*चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार*
दिनांक – 21/09/2024 को वादी अमित रंजन पुत्र राजेन्द्र चौधरी अधिशासी अभियन्ता विधुत एंव याँत्रिक डाकपत्थर बैराज विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात चोरो के द्वारा बैराज मेन स्टोर से टीनशेड की चादर को काटकर काफी मात्रा मे गन मेटल स्क्रेप को चोरी करने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर अन्तर्गत धारा-305(C) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 22/09/2024 को अभियुक्त लक्ष्मण कुमार पुत्र इरावन साहनी निवासी ग्राम रमछोला थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवास शिवनगर सेलाकुई(झुग्गी झोंपड़ी) देहरादून उम्र-19 वर्ष को 80 किलो गन मेटल स्क्रेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- लक्ष्मण कुमार पुत्र इरावन साहनी निवासी ग्राम रमछोला, थाना सिमरी, जिला दरभंगा, बिहार हाल निवास शिवनगर, सेलाकुई (झुग्गी झोंपड़ी) देहरादून, उम्र-19 वर्ष