*INDIA CRIME NEWS रायवाला में हुई चोरी में देहरादून व हरिद्वार पुलिस की चोरों से मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दो मोके से फरार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS रायवाला में हुई चोरी में देहरादून व हरिद्वार पुलिस की चोरों से मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली, दो मोके से फरार*

देहरादून। ऋषिकेश के थाना रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में चोरों को पकड़ने गई पुलिस और चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लग गई। जबकि कार सवार दो चोर गाड़ी छोड़कर भाग गए।

शनिवार रात्रि समय करीब 1.00 बजे को रात्रि में जनपद देहरादून पुलिस ने रायवाला क्षेत्र मैं हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध कार आई 10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी ,दी गई सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो आई 10 गाड़ी बड़ेढी की ओर भागी जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से पीछा किया गया आई 10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है । मौके से चोर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 10 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी।
घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *