पशुओं को क्रुरता पूर्वक बाधने के 01 आरोपी को धर दबोचा*
*गाय को मुक्त कर भिजवाया सुरक्षित गौशाला*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिस पर लक्सर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति को 02 गायों को क्रुरतापूर्वक रस्सी से खूटे पर बाधने के आरोप में दबोचा गया। मौके से पशु को मुक्त कर सकुशल गौशाला भिजवाया गया तथा आरोपी के विरुध कोतवाली लक्सर पर पशु क्रुरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग* –
मु0अ0सं0 945/24 धारा-11 पशु क्रुरता अधि0