*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से बरेली का शातिर नकबजन पत्नी सहित आया पुलिस की गिरफ्त में*
*थाना नेहरू कॉलोनी व थाना बसंत विहार क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में चोरी हुए 21.50 लाख नगदी तथा अन्य सामान के साथ 02 अभियुक्तों (पति-पत्नी) को किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त प्रमोद पाल द्वारा पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में देहरादून में बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था तथा मजदूरी इत्यादि का कार्य करता था वर्ष 2017 तथा वर्ष 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त वापस अपने घर रहटुया जिला बरेली चला गया था तथा वहीं रह रहा था। वहां कोई काम-धंधा न मिलने के कारण पैसों की आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दिनांक: 26 अक्टूबर को अभियुक्त घर से काम की तलाश में पुन: देहरादून आ गया, इस दौरान अभियुक्त द्वारा विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में दिनांक 26/ 27 अक्टूबर 24 की रात में एक बंद घर में ताला तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा उसके बाद वापस अपने गावं चला गया। दिनांक 22 नवंबर 24 को अभियुक्त पूर्व के मुकदमों में न्यायालय में तारीख पर वापस देहरादून आया था, किंतु पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारीख पर उपस्थित नहीं हुआ। अभियुक्त रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसन्त विहार क्षेत्र में घूमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया। इस दौरान अभियुक्त द्वारा रिस्पना पुल के पास सारथी विहार में एक बन्द घर को चिन्हित किया तथा रात्रि में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त घटना में प्राप्त नगदी तथा अन्य सामान को लेकर वापस अपने गांव चला गया। जहाँ उसके द्वारा घटना के बारे में अपनी पत्नी को बताते हुए नगदी तथा सामान उसे दिया गया, जिसे अभियुक्त की पत्नी द्वारा छुपाया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार*
(1) प्रमोद पाल पुत्र नेक लाल पाल निवासी ग्राम रहदुईया थाना आवला जिला बरेली उम्र-46 वर्ष।
(2) विमलेश पत्नी प्रमोद पाल निवासी ग्राम रहदुईया थाना आवला जिला बरेली उम्र -42 वर्ष।
*बरामदगी:*
(1)- 21.50 लाख रूपये नगद
(2)- 16 पुराने सिक्के सफेद धातु
(3)- एक सफेद धातु की चेन
(4)- ₹10000 रुपए नगद