पेटीएम कर्मी बन दुकानदारों के क्यूआर कोर्ड को अपडेट करने के नाम पर ठगने वाले दिल्ली के दो शातिर ठगों को पुलिस टीम ने दबोचा

Share Button

दिनांक 20.09.2024 को वादी मितेश कुमार थरेजा पुत्र परमानन्द थरेजा निवासी कृष्णा नगर कनखल हरिद्वार ने जरिये फ़ोन सूचना दी कि मेरी दुकान मे दिनांक 07-08-24 से 12-08-24 तक दो लडके आये थे, जिन्होंने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताया तथा पेटीएम अपडेट करने के बहाने मेरे खाते से 29000/- रूपए धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे, वादी द्वारा बताया क़ी उन्होंने उक्त लड़को को आज पुनः कनखल बाजार में देखा है और पकड़ लिया है।

वादी की सूचना पर कनखल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त पकडे गए दोनों लड़को ने पूछने पर अपना नाम *सोनू तथा रोहित बताया। पुलिस द्वारा जामा तलाशी ली तो पकडे गए लड़को के कब्जे से बड़ी मात्रा में पेटीएम के अन्य स्कैनर, स्टीकर एक मोबाइल आदि बरामद हुआ, पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पूर्व उक्त अभियुक्तों द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पंसारी की दुकान पर जाकर इसी प्रकार से धोखाधड़ी क़ी घटना को अंजाम दिया था।

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 293/24 धारा 318(4) भादवि पंजीकृत किया गया। आरोपियों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *